अपनाएं ये उपाय
- पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार उठाएं। इससे उनमें रक्त का संचार अच्छे से होगा और उनमें गंदगी भी निकल जाएगी।
- आपको हर तीन महीने में अपनी पलकें ट्रिम करनी चाहिए, लेकिन इसके सिर्फ़ एक छोटे से पार्ट को ही ट्रिम करें। पलकें ट्रिम करने से ये और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी।
- ग्रीन टी को पानी में डालें और इस पानी से पलकों को भिगोएं। इससे पलकें स्वस्थ हो जाएंगी।
- ऐलोवेरा की ताजी पत्तियों को छील कर उसके अंदर के गूदे को निकाल कर अपनी आई ब्रो पर लगाएं। ऐसा करने से आई ब्रो की ग्रोथ बढने लगेगी और स्किन भी।
- दूध या उससे बने उत्पादों में विटामिन और प्रोटीन पाया जाता है। रात को सोने से पहले रूई को दूध में भिगो कर अपनी आइ ब्रो पर उसके आस पास की जगहों पर लगाएं। इससे दूध से मिले प्रोटीन और विटामिन से बालों की जडो़ को पोषण मिलेगा और वह फिर से ग्रो करने लगेंगी।