नई दिल्ली: हर तीसरा व्यक्ति मुंहासों की समस्या से परेशान है। आमतौर पर यह हमारे चेहरे पर निकलते है, लेकिन आपको बता दें कि यह हमारी चेस्ट और पीठ पर भी निकलते है। दरअसल हम सिर्फ अपने चेहरे पर ही ध्यान देते है। अगर को मुहांसा निकला तो उसके लिए उचित उपाय अपनाते है। वही अगर हमारे शरीर के किसी अन्य भाग में मुहांसे निकल आते है, तो ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण आगे चलकर वह गंभीर बीमारी के रुप में निकलकर सामने आते है। अब सबसे बड़ी बात है कि इस समस्या से निजात कैसे पाएं।
इस कारण होते है एक्ने
हमारी स्किन से एक तरह का ऑयल निकलता है। जिसका नाम 'सीबम' है। जो कि आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। जब यह अधिक मात्रा में सीबम निकलने लगता है, जो कि पोर्स में क्लाड के रुप में जमा हो जाता है। जो कि मुहांसो का कारण बनता है।
इसके अलावा इन कारणों के वजह से मुंहासे होते है।
- टाइट कपड़े पहनना
- अधिक पसीना आना
- हार्मोनल असंतुलन
- पोर्स का बंद होना
- शराब और सिगरेट का सेवन
- गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज
इन घरेलू उपायों से पाएं निजात
टी-ट्री ऑयल
इस ऑयल का यूज कर आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके लिए एक कॉटन बॉल लें और उसमें 3-4 बूंदे टी-ट्री ऑयल डालें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से धो लें। दिन में कम से कम 3 बार ऐसा करें। आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
- शैंपू में सिर्फ ये 2 चीजें करें मिक्स और हमेशा के लिए हेयर फॉल को कहे गुडबाय
- सिर्फ 3 रात सोने से पहले लगाएं ये और पाएं घनी लंबी पलके और आईब्रो
- सिर्फ 3 मिनट में इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर पाएं ब्लैक हैड्स से निजात
- कम उम्र में बाल हो गए है सफेद, तो इन घरेलू उपायों से तुरंत करें काले
अगली स्लाइड में जानें और उपायों क बारें में