नई दिल्ली: सुंदर दिखना और दूसरों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनना यकीन मानिए हर लड़की का सपना होता है। लड़कियां हर समय खुद को दूसरों की तुलना में ज्यादा खूबसूरत देखना चाहती हैं साथ ही उनकी चाहत यह भी है कि लोग उन्हें देखकर हमेशा ब्यूटीफुल ही कहे। यदि आप सांवली है तो आप अपनी किसी भी भी पार्टी में जाती है तो आप अपने को थोडा असंमज महसूस करते है जिससे कि आप अपने आपको को सबसे अलग रहने कि कोशिश करती है।
ये भी पढ़े
- अपनी शादी को बनाना है यादगार, तो ट्राई करें ये जूलरी ट्रेड्स
- बाल झड़ने है परेशान, तो ट्राई करें 1 मिनट का ये नुस्ख़ा
- पाना है ग्लोइंग और हेल्दी स्किन, तो करें इस ऑयल का इस्तेमाल
ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित त्वचा पाना हर किसी का ख्बाव होता है। इसके लिए लोग पार्लर जाकर महंगे फेशियल या स्किन क्लीनिक में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से नहीं कतराते, लेकिन कभी-कभी इन ट्रीटमेंट्स के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। आप घर में ही कुछ घरेलू उपाय अपनाकर सांवली त्वचा को गोरा कर सकती है। जिससे कि आप अपने को आत्मनिर्भर महसूस करेगी। जानिए ऐसे घरेलू उपायों के बारें में।
संतरे का पाउडर
जिस तरह संतरा फल खाने से कई बीमारियां से निजात मिल जाता है। उसी तरह संतरे के छिलका भी खूबसूरती के लिए फायदेमंद है। इसके लिए संतरे के छिलका को धूप में सुखाकर पीस लें। हफ्ते में दो या तीन दिन एक चम्मच पाउडर में थोडा-सा दही या दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
टोनिंग फंडा
रात में सोने से पहले चेहरे पर टोनर लगाना न भूलिए। ऐसा रोजाना करते रहने से चेहरे में कसाव आता है और चेहरा चमक उठता है।
नींबू का रस
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और उससे निजात पाने के लिए आपने महंगी सी महंगी क्रीम लगाते है जिससे कि आपको सुंदर हो जाए, लेकिन ऐसा होता नही है। इसके लिए आप घर में ही नींबू का इस्तेमाल कर सकते। इसके लिए रोज नींबू को काट कर अपनें चेहरें पर रगड़ें और 30 मिनट बाद इसे साफ पानी से धों लें। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में