नई दिल्ली: सर्दियों में सिर्फ लड़कियों को ही नहीं लड़कों को भी बालों में डेंड्रफ और ड्राइनेस की समस्या से गुजरना पड़ता है। सिर्फ लड़की ही नहीं लड़कों के भी बालों में डैंड्रफ हो जाते हैं और खासकर आज कल के ज्यादातर लड़के बियर्ड लुक रखना ज्यादा पसंद करते हैं। जैसा की आपको पता ही होगा कि इस लुक में लड़के घनी दाढ़िया बढ़कर रखते हैं।
फैशन के दौर में आपने देखा होगा की हर युवा लड़को में बियर्ड लुक रखने का क्रेज हैं माना जाता हैं की बियर्ड लुक आपकी पर्सनैलिटी को बेहद अट्रैक्टिव बनाता हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आपके चेहरे से समबन्धित बहुत सी समस्याओ को दूर करता हैं। इस लुक के दौरान दाढ़ी के बाल रफ हो जाते हैं ऐसे में उन्हें दाढ़ी के बाल लंबे रखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि आजकल पुरुषों द्वारा लंबी दाढ़ी और मूंछ का फैशन खूब फॉलो किया जा रहा है लेकिन सिर्फ दाढ़ी लंबी रखने से ही पर्सनैलिटी नहीं बनती, इसकी पूरी केयर भी करनी पड़ती है खासकर सर्दियों में क्योंकि इस मौसम में दाढ़ी में ड्राईनेस और ड्रैंडफ जैसी परेशानियां आम है।
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके इस मौसम में भी दाढ़ी में होने वाले डैंड्रफ और ड्राईनेस से छुटकारा पाया जा सकता है।
दालचीनी और नींबू
सर्दियों के मौसम में दालचीनी का पेस्ट लगाकर दाढ़ी से डैंड्रफ को कम किया जा सकता हैं। दालचीनी में नींबू का रस मिलाकर इसको 15 मिनट लगाएं। अब इसको गुनगुने पानी से धोएं। इस पेस्ट को लगाने से चहरे और दाढ़ी में नमी बनी रहेगी।