नई दिल्ली: भाई-बहन का खास त्यौहार रक्षाबंधन भारत देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन 29 अगस्त को है। बाजारों में तरह-तरह की ढेरों राखिय़ा सज गई है। कोई बहन अपनें भाई के लिए लाल रंग की राखी लें रही तो कोई कार्टून वाली राखी ले रही है। इस भाग-दौड भरी जिंदगी में अगर आपके पास इतना भी समय नही कि आप बाजार जाकर राखी ला पाए साथ ही इतनी ज्यादा मंहगाई है कि एक छोटी सी राखी भी 100 रुपए से नीचें नही मिलती। आज हम अपनी खबर में घर में ही राखी बनानें के शानदार टिप्स बता रहें जिससे कि आप घर में ही अपनें भाई के लिए प्यार से कुछ ही मिनट और बिना ज्यादा पैसे लगाए सुन्दर सी राखी बना सकती है। इस वीडियों में राखी बनाना स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
अगली स्लाइड में देखें वीडियों