- इन दोनों में ही कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। यह लेप चेहरे की टैनिंग को हटाता है और चेहरे के टोन को एक जैसा करता है। जहां कहीं ही अधिक डार्क त्वचा होगी, यह उसे हल्का कर देता है। इसके अलावा झुर्रियां कम करने में भी शहद और दूध का लेप रामबाण इलाज है। आप यदि हफ्ते में एक बार भी इस लेप का इस्तेमाल करेंगे तो कुछ ही हफ्तों में खुद को जवान महसूस करेगी।
- अगर आपको चेहरे में मुहासों की समस्या है तो इसके पेस्ट को चेहरें में लगाने से मुहांसे की समस्या बिल्कुल गायब हो जाएगी।
- अगर आपके होंठ फट गए है यह उसमें भी फायदेमंद होता है। जब आप अपने चेहरे में फेम मास्क लगाएं तो इसे थोड़ा-सा लेप होंठों पर भी लगा लें। यदि लेप नहीं लगाना हो तो आप केवल शहद भी लगा सकती हैं, शहद भी होंठों की त्वचा को नरम कर उनका रूखापन खत्म कर देता है।