लाइफस्टाइल: चेहरे में हर एक अंग की की अपनी एक अहमियत होती है। इसी में हमारी मुस्कान आती है। एक मुस्कान हमारे बारें में हर चीज बयां कर देती है। होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या नहीं करतीं। लिपस्टिक, लिप बाम, माश्चराइजर और ना जाने क्या-क्या लगाती है। लेकिन होंठो पर लगाये जाने वाले ऐसे कई प्रोटेक्ट होते है जो कुछ समय बाद होठों को नुकसान पहुंचा सकते है।
ये भी पढ़े-
- चाहिए चेहरे पर मनचाहा निखार, तो करें एस्प्रिन का यूं इस्तेमाल
- गर्मियों में सेलेब्स में छाया येलो कलर का जादू, आप भी ट्राई करें
आपकी एक मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा देता है। और स्माइल पिंक लिप्स से हो तो फिर बात ही क्या है। तो फिर इस्तेमाल करें संतरे के छिलके का। इससे आप अपने होंठ मुलायम और गुलाबी पा सकते है।
ऐसे बनाएं संतरें का स्क्रब
इसके लिए सुखे संतरे को छिलके को ग्राइडर में डालकर पीस लें। इसके बाद एक बाउल में दो चम्मच इस पाउडर, दो चमम्च चीनी और बादाम तेल की 12 बूंद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद अपने होठों में धीरे-धीरें हाथों से स्क्रब करें। कम से कम 20 सेकंड करने के बाद आपको फायदा खुद नजर आ जाएगा।
ये भी पढ़े-