बहुत से लोग चेहरे के बालों को हटाने के लिए पार्लर जाते हैं। कई लोगों को चेहरे के बाल हटाते समय काफी दर्द होता है। इसके अलावा स्किन सेंसिटिव होने के कारण लाल दाने भी निकल आते हैं। वैसे भी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। जिसके कारण राशन और दवाओं की दुकाने छोड़कर सभी दुकाने बंद है। पार्लर बंद होने के कारण आप अपने चेहरे का ठीक ढंग से ख्याल नहीं रख पा रही हैं। कई लोगों को चेहरे पर अनचाहे बाल भी आ जाते हैं जिससे निजात पाने के लिए वैक्स स्ट्रिप या फिर अन्य उपाय अपनाते हैं। लेकिन हम आपको ऐसे सिंपल फेसपैक बता रहे हैं। जिसे चेहरे के बालों को हटाने वाले मास्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जो अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा।
शायद आप जानते हो कि अंडे का सफेद भाग आपकी स्किन को निखार लाने में भी मदद करता है। इससे साथ ही अगर इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें तो चेहरे पर कसाव भी लाता है। यह चीनी और मक्के के आटा के साथ मिलकर डेड स्किन के साथ-साथ अनचाहे बालों को निकालने में मदद करता हैं। जानिए कैसे करें अंडा का इस्तेमाल।
आपको चाहिए
- एक अंडे का सफेद भाग
- थोड़ा मक्के का आटा
- चीनी
चेहरे पर पड़े व्हाइट हेड्स से परेशान हैं तो जरूर आजमाएं ये घरेलू उपाय
बनाने की विधि और उपयोग
सबसे पहले एक बाउल में अंडा का सफेद भाग लें। और उसमें मक्के का आटा और चीनी डालकर कर अच्छी चरह से मिलाएं। अब इस पेस्ट को जगह लगाए जहां पर अनचाहे बाल हो। 20-25 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो इसे धीरे से हटा लें।
यदि आप इस पैक का उपयोग करते हैं, तो आप देखेंगे कि चेहरे के बालों की समस्या बहुत कम हो गई है। इसलिए अब से घर पर चेहरे के बालों को आसानी से हटा सकते हैं।
अगर आप चेहरे पर अंडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो नींबू का यूज कर लें। इससके लिए एक पैन में 100 ग्राम चीनी में 3 चम्मच नींबू और 1 गिलास पानी डालकर उबाले। जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद इसे अनचाहे बालों में लगाकर धीमे से निकाल लें। सप्ताह में 2-3 बार करें। इससे आपको हमेशा के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।
लॉकडाउन में भी चांद सा चमकेगा चेहरा, स्वामी रामदेव के ये फेसबैक दूर करेंगे पिंपल और एक्ने