Highlights
- नारियल और बादाम तेल रूखेपन से निजात दिलाने में करेंगे मदद
- सर्दियों में इस क्रीम का इस्तेमाल कर पाएं बेजान स्किन से निजात
सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए दोगुनी देखभाल की जरूरत होती है। सर्द हवा, खुश्की के कारण स्किन बेजान सी नजर आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए क्रीम लगाएं। क्योंकि इस चीज को दरकिनार करना आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगा सकता है। ऐसे में आप चाहे तो स्वामी रामदेव से जानिए ऐसी होममेड क्रीम के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप कोमल स्किन पा सकते हैं।
ये होममेड क्रीम त्वचा को पोषण देने के साथ ग्लोइंग बनाती है, डार्क सर्कल को दूर करने में आपकी मदद करती है। इसके साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाती है। जानिए घर पर कैसे बनाएं ये क्रीम
क्रीम बनाने के लिए सामग्री
- 1/4 कप नारियल का तेल
- आधा कप बादाम का तेल
- एक चम्मच विटामिन ई तेल
- और 1/4 कप मोम डालें
घर पर यूं बनाएं क्रीम
एक पैन में को गैस पर रखें। इसके बाद इसमें नारियल का तेल, बादाम तेल, विटामिन ई तेल और मोम डालकर गर्म कर लें। जब सब पिघल जाए तो इसे जार में भरकर रख लें। रोजाना इसे रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
फटी एड़ियां हो जाएंगी मुलायम, बस सोने से पहले करें इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल
अंडे के फेस पैक से पाएं कील-मुंहासों से छुटकारा, ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो अपनी सिंपल ड्रेस को ऐसे दीजिए ट्विस्ट