एक्टिवेटेड चारकोल स्किन को निखारने के लिए सबसे ज्यादा फेमस हो रहा हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के चारकोल मिल जाएंगे। चारकोल का मतलब कोयला नहीं है बल्कि लकड़ी और नारियल के रेशे से बना एक महीन पाउडर होता है। यह आपको मार्केट में टैबलेट, पाउडर या फिर लिक्विड फार्म में आसानी से मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से ब्लैकहैड्स और व्हाइटहेड्स से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा यह स्किन को निखारने में भी मदद करता है। जानिए इसे घर पर कैसे बनाएं। साथ ही जानिए इसके बेहतरीन फायदे।
नागिन सीरियल की एक्ट्रेस आशका गोराडिया सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह अधिकतर योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में ही उन्होंने ब्यूटी ट्रीटमेंट की भी रेमिडी शेयर की। आशका ने बताया कि कैसे घर पर आसानी से एक्टिवेटेड चारकोल बनाया जा सकता है। जानिए एक्ट्रेस से बनाने का सिंपल तरीका।
इस कारण चेहरे पर हो जाते हैं ब्लैकहैड्स, ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरंत निजात
चारकोल मास्क बनाने का तरीका
सामग्री
- 2 बड़ा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर
- 2 बड़े चम्मच जिलेटिन पाउडर
- गुलाब जल
मानसून में झड़ते बालों से हैं परेशान तो बस करें इन 3 फूड्स का सेवन और फिर देखें कमाल
ऐसे बनाएं चारकोल फेस मास्क
सबसे पहले एक बाउल में जिलेटिन पाउडर और एक्टिवेटे चारकोल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें गर्म पानी और गुलाबजल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर इसमें क्लप्स बन रहे हैं तो इसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस होममेड फेस मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ और सुखा लें। आप अपने छिद्रों को खोलने के लिए स्टीम का यूज करेंगे। इसके लिए चेहरे पर एक गर्म तौलिया रख सकते हैं। इसके बाद इस चारकोल मास्क को अंगुलिया का इस्तेमाल करते हुए आंखों और भौंहों से बचाते हुए अपने चेहरे पर एक पतला कोट लगा करें। आप चाहे तो इसके ऊपर एक और परत लगा सकते हैं। आप चाहे तो ब्लैकहेड्स हटाने के लिए केवल नाक में मास्क का लगा सकते हैं। जब मास्क को पूरी तरह सूखने जाए को इसे धीरे-धीरे निकाल लें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर टोनर और मॉश्चराइजर इस्तेमाल कर लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।
चेहरे पर एलोवेरा लगाने का ये है सही तरीका, घर बैठे तुरंत पाएं जवां स्किन
एक्टिवेटे चारकोल के फायदे
- डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए यह मास्क सबसे बेस्ट है।
- स्किन में जमी गंदगी को निकालने में करे मदद।
- एक्टिवेटे चारकोल स्किन की डीप क्लिनिंग भी करता है। जिससे आपके चेहरे पर निखार आता है।
- चेहरे पर पड़े मुंहासों को कम करने में करें मदद।
- चेहरे के ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स से तुरंत दिलाए छुटकारा।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
पपीता स्किन के लिए है वरदान, यूं इस्तेमाल कर पाएं चेहरे और बालों की हर समस्या से छुटकारा
चेहरे पर लगाएं मूंग दाल से बना स्पेशल फेसपैक, कुछ ही दिनों में पाएं बेदाग निखरी हुई स्किन
मूड के साथ आपके बालों और स्किन को भी खूबसूरत बनाती है कॉफी, बस यूं करें इस्तेमाल