- मुंहासों की समस्या आजकल केवल लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी होने लगी है जिससे कि वो भी इस प्रॅाब्लम में फंस जाते हैं कि करें तो क्या करें और इन्हें जल्दी खत्म करने के लिए क्या करें। इसके लिए उन्हें अच्छी क्वालिटी का किट इस्तेमाल करना चाहिए। शेव करने के लिए और मुंहासों को बार-बार न छुएं बल्कि उन्हें वो जैसे हैं वैसे ही छोड़ दें अपने आप ही ठीक हो जाएंगे।
- साबुन या फेसवॅाश का चुनाव अपनी त्वचा के अनुसार ही करें क्योंकि यह कोई जरूरी नहीं कि हर साबुन आप पर सूट ही करे। ऐसा करने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
- चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का फेसपैक बना कर चेहरे पर लगाएं जिससे कि मुंहासों से छुटकारा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें घरेलू उपायों के बारे में-