नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारे पैर रुखे हो जाते है। जिसके कारण एड़िया बुरी तकह फट जाती है। इसके साथ इनमें तेज दर्द होता है। जो कि आपको ठीक से चलने भी नहीं देता है। हम अपने चेहरे और हाथों पर तो पूरा ध्यान देते है लेकिन पैरों को ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण पैरों पर ड्राई स्किनम, फटी एडियां और खुजली जैसी समस्या हो जाती है।
सर्दियों के दौरान हम अपने चेहरे, हाथों और गर्दन को रूखेपन से बचाने के लिए लोशन लगाते हैं, लेकिन एड़ी पर लोशन लगाना भूल जाते हैं, जिससे एड़ियां फट जाती हैं, इसलिए अपने पैरों व एड़ी पर तेल से मसाज करें और ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाएं। इसके अलावा आप मोम का इस तरह इस्तेमाल कर आसानी से कुछ ही दिनों में फटी एडियों से निजात पा सकते है।
मोम के यूज से भी एड़ियों से डेड स्किन को रिमूव किया जा सकता है और फटी एड़ियों को ठीक किया जा सकता है। साथ ही, यह स्किन को सॉफ्ट बनाने वाली प्राकृतिक मेडिसिन होती है और स्किन के नेचुरल आयल स्त्राव को बढ़ाने में मदद करती है।
ऐसे करें यूज
थोड़ी सी मोम को कटोरी में डालकर पिघला लें। अब इसमें समान मात्रा में सरसों का तेल और नारियल का तेल मिला दें। फिर इसे अपनी फटी एड़ियों में लगा लें और मोजे पहनकर सो जाएं। सुबह उठकर एड़ियों को धो लें। एक या दो सप्ताह रोजाना करने से आपको फर्क नजर आ जाएगा।