नई दिल्ली: आमतौर पर ब्लैड हैड्स की समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है। इसके कारण हमारी त्वचा मैली-मैली सी लगती है। खासकर सर्दियों में नाक और गालों के आसपास गहरे रंग के काले बिंदू से नजर आते हैं। इन्हें ही ब्लैक हैड कहा गया है। दरअसल यह काले रंग के छोटे-छोटे बाल होते हैं।
ये भी पढ़ेः पिंपल से हैं परेशान, तो अजमाएं गुलाबजल के फेसपैक
युवावस्था से ही चेहरे पर बहुत सारे ब्लैक हैड दिखाई देने लगते हैं। यह ब्लैक हैड सभी प्रकार की त्वचा पर हो सकते हैं लेकिन तैलीय त्वचा वाले इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं।
ब्लैकहेड्स छोटे पीले सा फिर काले रंग के उभार होते हैं। ये रोम छिद्रों में गंदगी के जम जाने के कारण बनते है। कई बार तो हॉर्मोनल बदलाव, ब्यूटी प्रोटक्ट का यूज, त्वचा की सही देखभाल न कर पाने, तनाव आदि के कारण पड जाते है।
ब्लैक हैड्स से निजात पाने के लिए आप की तरह के उपाय अपनाते है। मार्केट में उपलब्द क्रीम का इस्तेमाल करते है। जिससे कि इनसे निजात मिल जाए। अगर आप सोचती है कि इसके लिए ज्यादा पैसे न खर्च करना पडे। तो इसके लिए आपके किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद है। जिनका इस्तेमाल कर आप इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
- आप ये तो जानते होगे कि नींबू हमारी लिए कितना फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से आप ब्लैक हैड्स से भी निजात पा सकते है। क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पोषक तत्व और विटामिन सी पाया जाता है। जो कि आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में