ऐसें हटाए बालों का रंग
होली खेलने से पहले कंडीशनर या हेयर सीरम यूज कर अपने बालो को रंगो से होने वाले नुकसान से बचा सकते है। ये बालो और रंगो के बीच एक परत बना देता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में खूब पानी डालें और इसमें माइल्ड शैंपू लगाकर हल्कें हाथों से मलाज करें।
इसके बाद साफ पानी से सिर को धो लें। और बचे हुए रंग को निकालने के एक मग में पानी और नींबू का रस मिला इससे सिर धो लें। इससे रंग साफ हो जाएगा साथ ही इससे एसिड-अल्काइन का स्तर भी संतुलित रहता है। नींबू के स्थान पर आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते है।
ऑलिव ऑयल
होली के अगले दिन थोड़ा ऑलिव ऑयल लें और इसे गुनगुना करें फिर इसमें एक नींबू निचोड़कर हल्के हाथों से बालो की मसाज करें और आधे घंटे बाद सिर धोलें इससे आपके बालो में बचा हुआ रंग साफ हो जाएगा।
नारियल तेल
रंग खेलने से पहले बालो में नारियल का तेल लगाएं इससे होली खेलने के बाद भी आपके बालो की चमक बनी रहेगी और बालो में से रंग आसानी से निकल जाएंगा
दूर होगी जलन
अगर होली के रंग लगने के कारण आपके स्किन में जलन हो रही है तो इसके लिए थोड़ा आटा लें इसमें गुलाब जल, शहद और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं ौप इसे जलन वाली जगह में लगाएं और जब ये सुख जाएं तो इसे साफ पानी से धोलें। इससे आपके चेहरे का रंग भी छुट जाएगा साथ ही चेहरे की जलन भी खत्म हो जाएगी।