Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Holi special: जमकर खेली होली, अब ऐसें छुडाएं रंग

Holi special: जमकर खेली होली, अब ऐसें छुडाएं रंग

होली के रंगों से छुटकारा पा सकते है। जानइए इन घरेलू उपायों के बारें में। होली खेलने के बाद असली समस्या रंगो को छुड़ाने की आती है। इसलिए कभी भी अपने चेहरे को होली खेलने के तुरंत बाद न धोएं, क्योंकि इससे साबुन मौजूद एल्कालाइन आपके चेहरे को और रूखा बना

India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 22, 2016 13:19 IST

home remedies tips for remove colour from skin

home remedies tips for remove colour from skin

ऐसें हटाए बालों का रंग
होली खेलने से पहले कंडीशनर या हेयर सीरम यूज कर अपने बालो को रंगो से होने वाले नुकसान से बचा सकते है। ये बालो और रंगो के बीच एक परत बना देता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में खूब पानी डालें और इसमें माइल्ड शैंपू लगाकर हल्कें हाथों से मलाज करें।

इसके बाद साफ पानी से सिर को धो लें। और बचे हुए रंग को निकालने के एक मग में पानी और नींबू का रस मिला इससे सिर धो लें। इससे रंग साफ हो जाएगा साथ ही इससे एसिड-अल्काइन का स्तर भी संतुलित रहता है। नींबू के स्थान पर आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते है।

ऑलिव ऑयल
होली के अगले दिन थोड़ा ऑलिव ऑयल लें और इसे गुनगुना करें फिर इसमें एक नींबू निचोड़कर हल्के हाथों से बालो की मसाज करें और आधे घंटे बाद सिर धोलें इससे आपके बालो में बचा हुआ रंग साफ हो जाएगा।

नारियल तेल
रंग खेलने से पहले बालो में नारियल का तेल लगाएं इससे होली खेलने के बाद भी आपके बालो की चमक बनी रहेगी और बालो में से रंग आसानी से निकल जाएंगा

दूर होगी जलन
अगर होली के रंग लगने के कारण आपके स्किन में जलन हो रही है तो इसके लिए थोड़ा आटा लें इसमें गुलाब जल, शहद और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं ौप इसे जलन वाली जगह में लगाएं और जब ये सुख जाएं तो इसे साफ पानी से धोलें। इससे आपके चेहरे का रंग भी छुट जाएगा साथ ही चेहरे की जलन भी खत्म हो जाएगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement