नई दिल्ली: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वो सुंदर दिखे, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शरीर का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते। हम सुंदर दिखना चाहते है, जिसके लिए कम समय में कई उपाय अपनाते है । जिससे आपका चेहरा तो गोरा हो जाता है, लेकिन आपकी गर्दन वैसे ही काली बनी रहती है। जिसे ढकने के लिए फैशन में चल रहें स्कार्फ आदि का इस्तेमाल करती है।
ये भी पढ़ेः पिंपल्स से पाना है निजात, तो अपनाएं दही का फेसपैक
साफ गर्दन न होने के कारण आपको किसी भी पार्टी में जाने के लिए ऐेसे कपड़ो का चयन करना पडता है। जिससे कि आपकी गर्दन ढक जाए। इससे आपकी गर्दन ढक तो जाती है, लेकिन आपकी डेसिंग खराब लगने लगती है। जिससे आप हंसी के पात्र बन जाती है।
अगर आप चाहती है कि आपकी गर्दन भी गोरे हो जिससे आप डिप बेक वाली ड्रेस पहन सक तो इसके लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी गर्दन चेहरे की करह ही गोरी हो जाएगी। इनका इस्तेमाल आप बिना टाइम वेस्ट किए आसानी से कर सकते है।
इन उपायों को आप घर पर ही बड़ी आसानी से कर सकते है। यह अपनी त्वचा पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं डालेगे, क्योंकि ये पूर्ण रुप से प्राकृतिक है। जो आपको कुदरती निखार देने में मददगार साबित होते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में जिससे आप खूबसूरत गोरी गर्दन पा सकते है।
आलू
आलू का यूं तो हम इस्तेमाल खाने में करते है। क्या आप जानते है कि आलू का यूज से डार्क सर्कल को कम करने के लिए भी किया जाता है। साथ ही इससे आप अपनी स्किन में रंगत ला सकती है। इसके लिए ताजे आलू के जूस को अपनी गर्दन में अच्छी तरह से लगाए और कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपके गर्दन और चेहरे त्वचा के रंग में बदलाव दिखेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में