इस बाद का जरुर ध्यान रखें कि अगर आपको गठिया और गाउट से संबंधित किसी भी बीमारी से परेशान है तो इस पत्तों का यूज बिल्कुल भी न करें। ये हानिकारक साबित हो सकते है। जानिए मस्से हटाने में इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसकी ताजी पत्तिों को लेकर थोड़ा सा पानी डालकर इसका पेस्ट बान लें। और इसी मस्से के ऊपर लगा लें और हल्के हाथों से रगड़े। तब तक रगड़े जब तक कि यह खुद ही न गिरने लगे। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा घी भी मिला सकते है। जल्द ही प्रभाव देखने के लिए दिन में तकम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपको जल्द हा मस्से से निजात मिल जाएगा।