शिकाकाई
रीठा की तरह इसका भी इस्तेमाल किया जाता है। शिकाकाई को बालों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। शिकाकाई से न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं बल्कि नए बाल भी आते हैं। यह जड़ों को मजबूती देता है और डैन्ड्रफ से भी बचाता है।
अंडा
अंडे में प्रोटीन, जिंक, सल्फर और सेलेनियम प्रचूर मात्रा में होते हैं। अंडे का सफेद हिस्सा और उसमें ओलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से भी बाल स्वस्थ बनते हैं और घने होते हैं।