Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

नई दिल्ली: लम्बें घनें बालों की चाहत किसको नही होती। सभी कि चाहत होती कि वह और खूबसूरत दिखें जिससे कि लोगों की नजर आपसे न हटे। सुंदर और घनें बालों के लिए हम क्या-क्या

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 04, 2015 17:30 IST
ऐसे बनाएं घरेलू उपाय...
ऐसे बनाएं घरेलू उपाय से अपनें बालों को घना

नई दिल्ली: लम्बें घनें बालों की चाहत किसको नही होती। सभी कि चाहत होती कि वह और खूबसूरत दिखें जिससे कि लोगों की नजर आपसे न हटे। सुंदर और घनें बालों के लिए हम क्या-क्या नही करतें इसके लिए हम पार्लर में घंटों वक्त बिताते है हेयर स्पा, हेड मसाज आदि कराते है जिससे कि हमारें बाल घनें हो। बाल लंबे हों या छोटे, यदि बाल घने हैं तो बालों की ख़ूबसूरती दोगुनी हो जाती बालों की झड़ने के साथ-साथ बालों के पतले की समस्‍या भी आजकल बहुत आम हो गई है।

पतले बाल की समस्‍या कई कारणों से हो सकती हैं, जैसे बालों की ठीक से देखभाल न करना, हार्मोंन का असंतुलन होना या फिर आहार में पोषण तत्‍वों की कमी आदि। अगर आपके बाल भी पतले हो गए हैं और बालों में किसी भी प्रकार का हेयरस्‍टाइल नहीं जंचता। तो कुछ घरेलू उपाय आपकी इस समस्‍या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। जानिए पतलें बालों को घने करने के घरेलू उपाय।

नारियल तेल

नारियल का तेल बालों में पूरी तरह लेकर आपके बालों को पोषण देता है। इससे आपके बालों की प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाकर के साथ-साथ बालों को नमी प्रदान करता है। आपने बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें घना बनाने के लिए आप नारियल का तेल उपयोग में ला सकते हैं। नारियल के तेल को रोजाना अच्छी तरह अपने बालों में लगाएं। यह बालों के रेशे को मजबूत और चमकदार बनाता है। या फिर नारियल तेल को गुनगुना करके उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। लगभग 10 से 15 मिनट हल्के हाथों से मालिश करें। तकरीबन 1.5 घंटे बाद किसी माइल्ड शैम्पू से सर को धो दें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement