ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल भी पलकों को घनी और लंबी करने के साथ साथ काली भी कर देगा, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में विटामिन ई और मोनोसेचुरेटिड फैटी एसिड पाया जाता है। इसके लिए मस्कारा ब्रश की मदद से आप इसे अपनी पलकों में लगाएं।
पेट्रोलियम जैली
आप जानते होगे कि पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल होंठो के मुलायम बनानें में किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल पलको के लिए भी किया जाता है। इसके लिए उंगलियों पर थोड़ी पेट्रोलियम जैली लें और उसे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं।
बादाम का तेल
बादाम के तेल में आधिक मात्रा में विटामिन डी और विटामिन ई होता है। जो आंखों को मजबूत बनानें के साथ-साथ उन्हें नेचुरल मॉइश्चराइज़र के रूप में काम करता है। इसके लिए रात को सोने से पहले गुनगुना बादाम के तेल को रुई या ईयर बड की सहायता से पलकों में लगाएं और सुबह साफ पानी से धो लें।