Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. इन घरेलू उपायों से कहें टैनिंग को गुडबॉय

इन घरेलू उपायों से कहें टैनिंग को गुडबॉय

अगर आपको भी स्किन के कालेपन यानी कि टैनिंग की समस्या हो जाती है तो घबराने कीजरुरत नहीं है। आपके घर में ही मौजूद कई चीजे इस समस्या से निजात दिला सकती है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : April 01, 2016 13:50 IST
tanning face
tanning face

लाइफस्टाइल: तपती झुलसती हुई गर्मी का मौसम आ गया है। जि के कारण आपके स्किन की परेशानी होना शुरु हो जाती है। कड़ी धूप में अब आपका निकलने का मन भी नहीं करेगा। साथ ही अपनी स्किन की कुछ ज्यादा ही केयर करनी पडती है। जिससे कि स्किन संबंधी कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़े

कड़ी धूप के कारण हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है जिससे चेहरे पर कालापन आता है इस कालेपन से चेहरे की खूबसूरती बदसूरती मे बदल जाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। लेकिन इनसे थोड़ा सा फायदा मिलने के बाद फिर वहीं समस्या उत्पन्न हो जाती है।

अगर आपको भी स्किन के कालेपन यानी कि टैनिंग की समस्या हो जाती है तो घबराने कीजरुरत नहीं है। आपके घर में ही मौजूद कई चीजे इस समस्या से निजात दिला सकती है। मेकअप विशेषज्ञ शालिनी ने इस धूप से झुलसी हुई त्वचा के कालेपन को दूर करने के कुछ खास घरेलू उपाय बताएं जिससे आप आसानी से इस धूप के कालेपन से छूटकारा पा सकते है। जानिए वो कौन से घरेलू उपाय है।

चंदन पाउडर

इसके लिए एक बाउल में चंदन पाउडर, हल्दी और दूध लेकर इसे अच्छी तरह मिलाकर इसका पेस्ट  बना लें और इसे चेहरे में अच् तरह से लगाएं और कम से कम 10 मनट सुखने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपका कालापन दूर होगा साथ ही चेहरे पर कोमलता आएगी।

कच्चे टमाटर
इसके लिए एक टमाटर लेकर उसका एक टुकड़ा काट लें और इसे प्रभाविच जगहों पर लगाए। एक सप्ताह तक नियमित इस्तेमाल करने से आपको फर्क जरुर नजर आएगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement