नीम और हल्दी का बनाएं पेस्ट
नीम में अधिक मात्रा में एन्टी-इन्फ्लैमटोरी साथ ही हल्दी में एन्टी-सेप्टिक गुण पाए जाते है जो घाव या छाले को जल्द ही ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए नीम और हल्दी के पीस कर इसका पेस्ट बना लें और घाव पर बीस मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। दिन में कम से कम दो बार इस पेस्ट को लगाए। जल्द ही आपको घाव या छाले से निजात मिलेगा।
ऐलोवेरा लगाएं
आप यह तो जानते ही होगे कि ऐलो वेरा कई तरह से सेहत और सौंदर्य के लिए फायदेमंद है। साथ ही आपको शू-बाइट से भी यह निजात दिलाएगा। साथ ही इसके जेल को लगानें से घाव या छालें में इंफेक्शन की खतरा भी कम होता है। इसके लिए ऐलोवेरा केपत्ते से जेल निकालकर घाव पर लगाए और सूखने के बाद साफ पानी से धों लें।
ये भी पढें- जानिए, बिना मेकअप के खूबसूरत दिखनें के टिप्स