चावल का आटा से पाए शू-बाइट के दर्द से निजात
शू बाइट के दर्द से निजात पाने के लिए चावल का आटा इस्तेमाल करें, क्योंकि यह डेड स्किन सेल्स को निकालने के साथ-साथ दर्द और खुजली को भी कम करता है। इसके लिए थोडा सा चावल का आटा लेकर उसमें थोडा पानी दालकर पेस्ट बना लें। जब तक ये पेस्ट सूख न जाए तब तक लगा रहनें दे इसके बाद साफ पानी से आराम से धोम ले। ध्यान रहें कि इसे रगड़कर न धोएं।
नारियल तेल
शू बाइट में नारियल तेल काफी फायदेमंद है, क्योंकि नारियल का तेल लगाने पर वह मॉश्चराइज़र का काम करने के साथ-साथ घाव को जल्दी ठीक भी करता है। साथ ही अगर आप उस जगह नारियल ता तेल लगाए जहां पर जूतें पहननें से घाव हो जाते है, तो इसके लगाने के बाद वह जगह मुलायम हो जाता है जिससे आपकी स्किन नही छिलेगी।
ये भी पढें- गोरापन चाहिए, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय