नई दिल्ली: आज कर फैशन की दौर में हम लोग भी नई-नई चीजें खरीदतें रहते है। जिन्हें पहनना किसे नही पसंद होता है। आप कोई भी ड्रेस शॉपिंग कर लाती है तो उसे घर आते ही ट्राई करती है। इसी तरह जब हम नए जूते लाते है तो उतने ही एक्साइटेड होते है, लेकिन कभी-कभी नए जूते पहनने से पैरों में घाव या छाले पड़ जाते है। जिसका आप नएं क्या पुरानें भी जूते नही पहन पाते है। जिससे आपको प्राब्लम होती है। इसके समस्या से निजात पाने के लिए हम अपने पैरें में बैंडएड या कोई क्रीम आदि लगाते है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बता रहे है जिसका इसतेमाल कर आप शू-बाइट से निजात पा सकते है। जानिए शू-बाइट होने पर ट्राई करें यह घरेलू उपाय।
ये भी पढें- घनी और लंबी पलको के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
टूथपेस्ट करे कमाल
शू-बाइट में टूथपेस्टलगानें से आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पैराक्साइड या मेथानॉल होते हैं जिनमें घाव को ठीक करने का गुण होता है। इसलि्ए रात को सोते समय शू-बाइट की जगह में टूथपेस्ट लगाए और अगले दिन गुनगुनें गर्म पानी से धों लें, लेकिन ये याद रखें इसके बाद पेट्रोलियम जेली लगाए और जेल बेस्ड टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें।