नई दिल्ली: आज के समय में हम ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या नहीं करते है। मार्केट में उपलब्ध मंहगे से मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ सप्ताह में दो बार पार्लर की ओर रुख करते है। जिससे कि हमे जवां स्किन मिलें। लेकिन इसका इतना ज्यादा खर्च होते है कि हमारी जेब ढीली हो जाती है।
ये भी पढ़े- घुंघराले बालों से है परेशान, तो ऐसे करें देखभाल
अगली बार जाने से पहले एक बार जरुर सोचते है। साथ ही आपको नेचुरल स्किन नहीं मिलती है। इसी तरह अपर लिप के बाल हमारी खूबसूरती को कम कर देते है। इसके लिए आप थ्रेड या फिर वैक्स का या फिर ब्लीच की मदद से इन अनचाहे बालों को हटा देती है। या फिर कोई ऐसा क्रीम का इस्तेमाल करते है जिससे कि इन अनचाहो बालों से निजात मिल जाए।
लेकिन कुछ समय बाद फिर से यह निकल आते है। जिसके कारण हमें फिर से पार्लर की ओर रुख करना पडता है। साथ ही वह बाल हटाने का दर्द सहना पडता है। अगर आपको इससे समस्या है तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर इन अनचाहे बालों से निजात पा सकती है। यद उपाय नेचुरल है। जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
दूध और हल्दी का मास्क
आप यह बात तो अच्छी तरह से जानते है कि दूध और हल्दी का मिश्रण हमारी सेहत के लइए कितना फायदेमंद है। इसका सेवन करने से कई बीमारियों से निजात मिल जाता है, लेकिन आप जानते है कि इसके इस्तेमाल से आपको अपर लिप के अनचाहों बालों से निजात मिल जाता है। इसके लिए थोड़ी सी हल्दी दूध में डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अनचाहे बालों मे लगा ले। जब ये सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। इससे आपको जल्द ही इन बालों से निजात मिल जाएगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायो के बारें में