लाइफस्टाइल: आज भागदौड़ भरी जिन्दगी में खुद के लिए समय निकालना असम्भव हो गया है। प्रदूषण के कारण चेहरे में डार्क सर्कल, दाग-धब्बें, मुंहासें, झुर्रियां और त्वचा में रंगत कहीं खो जाती है। जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती दिन-प्रतिदिन कम होती जाती है। इसके लिए जरुरी नहीं कि आप मंहगे प्रोडेक्टस का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करें। चेहरे की खूबसूरती निखारनें के लिए अपने चेहरे का खास ख्याल रखें। जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में पा सकते है निखरी त्वचा।
ये भी पढ़े-
- जायफल स्किन संबंधी हर समस्या के लिए है वरदान, जानिए फायदे
- 1 घरेलू उपाय और सिर्फ 15 मिनट में पाएं ब्लैक हैड्स से निजात
- रात को सोने से पहले करें ये काम, रहेगी हमेशा जवां स्किन
ऐसे पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा
- पिघली हुई चॉकलेट को चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बनती है और इससे चेहरे पर चमक भी आती है जो आमतौर पर शुष्क त्वचा खो देती है। चॉकलेट पैक बनाने के लिए- पाँच टेबलस्पून कोको पाउडर, पांच टेबलस्पून शहद, दो टेबलस्पून मक्के का आटा और दो टेबलस्पून मसला हुआ एवोकैडो लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। यह पैक हर रोज़ रूखी त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- एक पका हुआ आम लें और इसे छीलकर गूदा अलग कर लें। गूदे को मिक्सर में डालकर मसल लें। एक टेबलस्पून गूदे में एक टेबलस्पून शहद और तीन टेबलस्पून जैतून का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। यह त्वचा को नमी और चमक प्रदान करेगा।
ऐसे लाएं त्वचा में निखार
धूप में अक्सर हमारी त्वचा झुलस जाती है और काली पड़ जाती है। त्वचा की रंगत निखारने के लिए आम के पत्ते, जामुन, गुड़ और हल्दी की बराबर मात्रा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ समय रखने के बाद स्नान कर लें। इस पेस्ट से त्वचा की रंगत निखरती है।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में