प्यास का रस
प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते है जो की बालों के लिए लाभदायक है। जूसर में प्याज के कुछ पीस डालें और उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं। फिर आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें।
नींबू का रस
नींबू का रस त्वचा और बाल दोनो के लिए अच्छा होता है।एक ये आपके बालों को न केवल साफ करता है बल्कि आपके बालों को मनभावन खुशबू और रूसी से दूर रखता है। एक कप पानी में दो नींबू के रस को निचोड़ लें ,बालों मे शेम्पू करने के बाद इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
थोड़ी देर छोड़ने के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। हफ्ते एक या दो बार इस उपाय को करें लेकिन सावधानी से लंबे समय तक इस्तेमाल से ये बालों का रंग हल्का करता है।