नई दिल्ली: हमारे शरीर में त्वचा ऐसी चीज है जिसका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा कोहनी और घुटने की त्वचा ऐसी है जो कि काली हो जाती है। ऐसा तभी होता है जब वहां की त्वचा शुष्क हो या मोटी हो। कोहनी, घुटने या टखनों में जब लगातार घर्षण या दबाव होने लगे तो वहां की त्वचा काली पड़ जाती है और हार्मोन्स की कमी, मृत त्वचा कोशिकाओं का बनना, त्वचा की देखभाल न करना भी इसका एक प्रमुख कारण है।
ये भी पढ़े-
- OMG! चॉकलेट से हेयर कलर करने का यह नतीजा देख हैरान रह जाएगे आप
- पिंपल से पाना है निजात, तो इन आदतों को कहें गुडबाय
- सोडा से चेहरे धोने के फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप
- सावधान! पिंपल फोड़ना बन सकता है आपकी बदसूरती का कारण, जानिए
यदि आप चाहते हैं कि बगैर कोई क्रीम या दवा का इस्तेमाल करके कोहनी और घुटने के कालेपन से निजात पा लिया जाए, तो हम आपको बता रहें हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आप इसका कालापन दूर कर सकती हैं।
आमतौर पर यह समस्या सभी को होती है। फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। कोहनियों पर कालापन वास्तव में मैल की परतें होती हैं। यह परते शरीर की अन्य जगहों से ज्यादा मोटी परते होती है। जिसके कारण जब इसमें डेड स्किन और सेल्स जम जाते है, तो यह काली हो जाती है। अगर ठीक ढंग से इनकी देखभाल न की जाएं तो यह समस्या हो जाती है।
अगर आपके भी कोहनी और घुटने काले हो गए है। जिससे आप निजात पाना चाहते है, तो आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते है। जिसके कारण आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी। साथ ही आपको खूबसूरत कोहनी और घुटने मिल जाएंगे। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
- खीरा का इस्तेमाल कर आप कोहनी और घुटनों के कालेपन से निजात पा सकते है। इसके लिए खीरे की 1-2 स्लाइस लेकर काली जगह पर रगड़े। ऐसा कम से कम 10 मिनट करें। इसके बाद इसे 5 मिनट ऐसी ही छोड़े दे। फिर साफ पानी से इसे धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में