Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. केले का करें यूं इस्तेमाल और तुरंत पाएं फटी हुई एड़ियों से निजात

केले का करें यूं इस्तेमाल और तुरंत पाएं फटी हुई एड़ियों से निजात

अक्सर खराब लाइफस्टाइल, विटामिन ई की कमी, आयरन या फिर कैल्शियम की कमी के कारण भी एड़िया फट जाती है। जानें कैसे पाए इनसे निजात।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: February 12, 2020 10:24 IST
banana for cracked heel- India TV Hindi
banana for cracked heel

कई बार ऐसा होता होगा कि आप अपनी फेवरेट ड्रेस पहनती होगी और उसके साथ अपनी पसंदीदा सैंडल पहनना चाहती हैं लेकिन आपकी फटी हुई एड़ियां आपके पूरे लुक को खराब कर देती हैं। हर किसी की चाहत होती है कि आपकी एड़िया मुलायम, कोमल और खूबसूरत हो। 

अक्सर खराब लाइफस्टाइल, विटामिन ई की कमी, आयरन या फिर कैल्शियम की कमी के कारण भी एड़िया फट जाती है। कई बार अधिक धूल-मिट्टी में रहने के कारण भी एड़ियां फट जाती है जब उनकी सफाई न की गई हो।

बालों के ऐसे 5 प्रोडक्ट जिसमें आप सिर्फ करते हैं पैसे बर्बाद, हेयर भी हो जाते है खराब

फटी हुई एड़ियों से निजात दिलाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद है। अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनाना चाहते है तो इसे अपना सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपको फटी हुई एड़ियों से निजात मिल जाएगा। 

फटी हुई एड़ियों से निजात पाने के लिए आप केले और नारियल तेल का यूज कर सकते हैं।  इन दोनों में ऐसे नेचुरल एंजाइम पाए जाते हैं जो आपकी डेड स्किन को निकालकर उसे मॉश्चराइज करते हैं। 

आप रोजाना करती हैं अपनी स्किन के साथ ये बड़ी गलतियां, उम्र से पहले ही हो जाएगी बूढ़ी

इसके लिए एक बाउल में एक केला मैश कर लें और इसमें 203 चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को फटी हुई एड़ियों रक लगाए। 20-25 लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी शैंपू या साबुन का इस्तेमाल न करें। कुछ ही दिनों में में फर्क नजर आ जाएगा। 

आप चाहे तो सिर्फ नारियल तेल का इस्तेमाल करके एड़ियों को सॉफ्ट बना सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात से पहले गुनगुना या सामान्य नारियल तेल एड़ियों पर लगाएं और मोजे पहनकर सो जाए। दूसरे दिन सुबह उठे और अपने पैरों को धो लें। लगातार 7-8 दिन करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement