- प्याज भी फटी एडियों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए प्याज को पीस लें। और इसके पेस्ट को फटी एडियों में लगाएं। आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
- सर्दियों के मौसम में रात को सोने से पहले एडियों पर सरसों का तेल लगा लें। सुबह एडियों को रगड़कर धो लें। ऐसा लगातार 15 दिन तक करने से फटी एडियां ठीक हो जाती हैं।
- रात को सोते समय अपने पैरों में सरसो का तेल या वैसलीन लगाकर मोजें पहन लें। इससे आपके पैर की एडिया मुलायम रहेगी और फटेगी नही।
- अगर आपकी पैरों की एडिया फट गई है तो इन्हें गर्म पानी से धोकर केस्टर ऑइल लगाने से फटी एडियां ठीक हो जाती हैं ।
अगली स्लाइड में जानिए घरेलू उपायों के बारें में