नई दिल्ली: खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खीच लेती हे। लेकिन अगर आंखों के नीचे झुर्रिया या काले घेरे हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड जाती हे। आंखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है। आज कल आंखों के नीचे काले घेरे पडने की समस्या आम हो गई है।
ये भी पढ़े- पिंपल से 1 दिन में निजात पानें के लिए अपनाएं ये टिप्स
अनियमिल रूप से जगना, अनियमित खान-पान और तनाव के कारण ये समस्या हो सकते है। जिसके लिए आप न जाने क्या करते है। डार्क सर्किल से अगर आप निजात पाना चाहते है तो इन घरेलू उपायों से पा सकते है।
डार्क सर्कल एक ऐसी समस्या है कि आपके चेहरे में एक ग्रहण की तरह लगती है। जिसके कारण आपका चेहरा दिन ब दिन बेकार होता जाता है। वैसे हम मार्केट से लाकर कई तरह के क्रीम आदि इस्तेमाल करते है जिससे कि इससे छुटकारा मिल जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इन घरेलू उपयों से बिना खर्च के आप काले घेरों से निजात पा सकते है। जानइए इन घरेलू उपायों के बारें में।
आलू
आलू का इस्तेमाल अकेले भी कर सकते हैं या खीरे के रस के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं। आलू को फ्रीज में कुछ घंटों के लिेए रख दें। फिर उसका छिलका निकालकर पीसकर रस निकाल लें औऱ इस रस में रूई को भिगोकर इसे आंखों के चारों तरफ लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आंख पानी से धो लें।
अगली स्लाइड में पढ़े औऱ उपायों के बारें में