ऐसे बनाएं तेल
सबसे पहले एक बाउल में 4 चम्मच नारियल का तेल, तीन चमम्च कैस्टर ऑयल गर्म करें फिर इसमें एक प्याज छोटे आकार में कटा हुआ और कम से कम सात लहसुन की कलिया डालकर गर्म करें। कम से कम 5 मिनट गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें। और इसे ठंड़ा होने दें।
इस तेल का नियमित रुप से इस्तेमाल करने से आपके सिर पर नए बाल उग आएगे। साथ ही मजबूत और घने बाल होगे।
ये भी पढ़े-