हर कोई चाहता है कि वो लंबे वक्त तक जवां दिखे। इसके लिए सबसे जरूरी है अपनी त्वचा का ख्याल रखना। मेकअप के नाम पर आजकल लोग चेहरे पर ऐसी चीजें लगा लेते हैं कि जो फायदे की जगह नुकसान पहुंचाती हैं। हो सकता है कि वो उस वक्त तो आपके चेहरे पर असर करें लेकिन बीतते वक्त के साथ आपकी स्किन की शाइन खत्म हो जाती है और चेहरा मुर्झाया सा लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि जो प्रोडक्ट्स आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें कई तरह के केमिकल मिले हुए होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप चेहरे पर वही चीजें लगाएं जो नेचुरल तरीके से बनी हों।
आज हम आपको एक ऐसा तेल बनाना बताएंगे जो न केवल आपकी स्किन का ख्याल रखेगा बल्कि फाइव इन वन सॉल्यूशन होगा। जानें क्या है वो तेल और इसे आप घर पर कैसे बना सकते हैं।
5 चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं ये तेल
- मेकअप रिमूवर
- फेस क्लींजर
- टोनर
- मॉश्चराइजर
- ओवरनाइट सीरम
ये है तेल बनाने का तरीका
तेल बनाने के लिए जरुरी चीजें
- नारियल का तेल - 5 चम्मच
- बादाम का तेल- 5 चम्मच
- लैवेंडर एसेंशियल तेल- कम से कम 10 बूंदें
- फ्रैंकिन्सेंस का एसेंशियल तेल - 5 चम्मच
तेल बनाने का तरीका- एक कांच की खाली बोतल लें। अब इसमें इन सभी तेल को उनकी मात्रा के अनुसार इस जार में डाल दें। बोतल या जार के ढक्कन को बंद कर दें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसे आप कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं।
इस तेल के फायदे
- एक तेल को आप 5 तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं
- अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर होने वाले खर्चे से बचे
- नेचुरल प्रोडक्ट होने की वजह से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
इस वजह से पुरुष होते हैं गंजापन और बाल झड़ने का शिकार, इन 7 घरेलू नुस्खों को अपनाकर दोबारा उगाएं बाल
चेहरे पर यूं लगाए एलोवेरा और नारियल तेल, दिखेगा जवां और खूबसूरत चेहरा