Hariyali Teej Mehendi Designs: सावन की हरियाली तीज का व्रत हिंदू धर्म के लिए बहुत ही महत्व रखता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती है। इसे कज्जली तीज के नाम से भी जाना जाता है।
हरियाली तीज के दिन मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं मेहंदी के साथ-साथ सोलह श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करती है। अगर आप भी हरियाली तीज के दिन मेहंदी लगाना चाहती है तो हम आपके लिए लेकर आएं कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन्स।
कहा जाता है कि यह व्रत करवा चौथ के व्रत से भी ज्यादा मुश्किल होता है। इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगभग 30 घंटों तक भूखी रहती हैं।
हरियाली तीज उत्सव को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इस कड़ी तपस्या से माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया।
Hariyali Teej 2019: जानें कब है हरियाली तीज, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा
अगस्त माह के पर्व: नाग पंचमी के बाद रक्षा बंधन और जन्माष्टमी के साथ पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार