Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Raksha Bandhan 2018: भाई या बहन आपसे हैं दूर तो इस तरह दें शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2018: भाई या बहन आपसे हैं दूर तो इस तरह दें शुभकामनाएं

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्ता में से एक है। इस रिश्ते को खास बनाता है रक्षाबंधन का त्योहार।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 26, 2018 11:37 IST
Raksha Bandhan 2018
Raksha Bandhan 2018

नई दिल्ली: Happy Raksha Bandhan: भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्ता में से एक है। इस रिश्ते को खास बनाता है रक्षाबंधन का त्योहार। लेकिन कई भाई-बहन ऐसे हैं जो इस पावन अवसर पर साथ नहीं रहेंगे। लेकिन जमाना तो डिजिटल हो गया है आप दूर रह के भी अपने भाई हो या बहन को Facebook & WhatsApp मैसेज के जरिए शानदार तरीके से शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

26 अगस्त को सभी भाई-बहन राखी का त्योहार मनाएंगे। हर घर में जल्दी सुबह ही शुभ मुहूर्त पर बहन भाई को इन सात चीज़ों से सजी थाली के साथ राखी बांधेगी। वहीं, भाई उसकी रक्षा का वचन कर उसे ये गिफ्ट्स देगा। खूब मिठाइयों और पकवानों के साथ रक्षा बंधन धूमधाम से परिवार वालों के साथ मिलकर मनाई जाएगी। लेकिन आजकल जमाना डिजिटल हो गया है। सुबह होने से पहले ही भाई-बहन एक दूसरे को फोन के जरिए मैसेज से राखी की बधाई दे देते हैं। अपनी सोशल प्रोफाइल पर बहन और भाई के लिए अच्छे-अच्छे कोट्स और लाइन्स शेयर करते हैं। राखी के बाद एक-दूसरे की तस्वीर डालते हैं। 

अब इस राखी बहन आपके पास हो या दूर, आप दोनों इस राखी के त्योहार को फोन पर यहां दिए गए मैसेजेस के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। इन मैसेजेस को आप फेसबुक या व्हाट्सएप (Facebook & WhatsApp) दोनों पर शेयर कर सकते हैं।

Raksha Bandhan 2018

Raksha Bandhan 2018

याद है हमें हमारा वो बचपन

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2018

Raksha Bandhan 2018

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2018

Raksha Bandhan 2018

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो 
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement