Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Birthday Special: जन्मदिन पर जानिए रेखा और गोल्डन साड़ी का क्या है कनेक्शन

Birthday Special: जन्मदिन पर जानिए रेखा और गोल्डन साड़ी का क्या है कनेक्शन

टाइमलेस एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज अपना 64 वां बर्थ डे मना रही हैं। आज भी बॉलीवुड में उनके कई ऐसे परफॉर्मेंस​ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 10, 2018 11:02 IST
happy birthday rekha- India TV Hindi
happy birthday rekha

नई दिल्ली: टाइमलेस एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज अपना 64 वां बर्थ डे मना रही हैं। आज भी बॉलीवुड में उनके कई ऐसे परफॉर्मेंस​ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं। 'उमराव जान' से लेकर 'खून भरी मांग' जैसी फिल्म में रेखा के काम को आज भी याद किया जाता है। एक तरफ रेखा ने रोमांटिक मूवी कि तो वहीं एक तरफ रेखा ने एक्शन वाली मूवी की वहीं दूसरी तरफ रेखा ने फिल्म 'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन की मां के रोल करके इस रोल को जीवंत बना दिया। लेकिन इन सब के बीच एक चीज जो हमेशा से खास थी वह यह कि बढ़ते उम्र का असर कभी रेखा के उपर नहीं दिखा। बढ़ते वक्त के साथ रेखा की खूबसूरती में और चार चांद लग गई।

रेखा के बर्थ डे पर आज उनकी जिंदगी की कुछ खास बातों को उजागर करेंगे। रेखा की ड्रेसिंग सेंस की बात करें वह ज्यादा टाइम गोल्डन साड़ी में दिखती हैं। इस साड़ी की बात करें तो ये प्योर कांजीवरम साड़ियां होती हैं। रेखा को अक्सर साड़ी पहने हए ही देखा गया है। रेखा ने स्टाइल की वजह से अपना एक अलग मुकाम कायम किया है। बेहतरीन एक्‍ट‍िंग और डांस के लिए पहचानी जाने वाली रेखा तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रेखा जब 15 साल की थीं, तो उन्‍होंने फिल्म अनजाना सफर की शूटिंग शुरू की थी। 1969 में शुरू हुई यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन इसकी रिलीज आठ साल बाद हुई।

रेखा काफी वक्‍त से लाइमलाइट से दूर हैं। आख‍िरी बार वह 2014 में आई सुपर नानी में नजर आई थीं। लेकिन राज्‍यसभा सांसद रह चुकीं रेखा का अंदाज ऐसा है कि वो आज जहां भी जाती हैं तो आकर्षण का केंद्र हो जाती है। 

हालांकि ये भी सच है कि रेखा सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम भाग लेती हैं। सिल्क की साड़ी, बालों में गजरा, होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक और हाथ में पोटली कैरी कर रेखा जब निकलती हैं तो निगाहें थम जाती हैं। आजकल रेखा इसी लुक में ज्‍यादा देखी जाती हैं।

रेखा की मां पुष्पवल्ली तमिल ऐक्ट्रेस थीं। 50 के दशक में केमिस्ट्री लेक्चरर से ऐक्टर बने जेमिनी गणेशन से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली थी। जब वह छोटी थीं तो लोग उन्हें मोटी और काली कहकर चिढ़ाते थे। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement