Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Happy Birthday: आपने देखा होगा कि हर पाटी में एकता कपूर आती है ब्लैक ड्रेस में, वजह कर देगी आपको हैरान

Happy Birthday: आपने देखा होगा कि हर पाटी में एकता कपूर आती है ब्लैक ड्रेस में, वजह कर देगी आपको हैरान

टीवी क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर का गुरुवार को 43वां बर्थ डे है। एकता एक सक्सेसफुल भारतीय टीवी और फिल्म निर्माता है। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 07, 2018 12:12 IST
ekta kapoor
ekta kapoor

नई दिल्ली: टीवी क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर आज अपना 43वां बर्थ डे मना रही हैं। एकता एक सक्सेसफुल भारतीय टीवी और फिल्म निर्माता है। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें।

एकता ज्यादातर इवेंट्स और फंक्शन में काले कपड़ों में पहुंचती हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे की वजह यह है कि यह उनका पसंदीदी कलर है तो हम आपको बता दें उनका एस्ट्रोलॉली और न्यूमरोलॉजी में गहरा विश्वास है। किसी एस्ट्रोलॉजर ने उन्हें काले कपड़े पहनने की सलाह दी थी तबसे वह ज्यादातर काले कपड़े पहने नजर आती हैं। इतना ही नहीं वह हमेशा अंगूठी पहनकर रखती हैं।

ekta kapoor

ekta kapoor

आपको बता दें कि एकता कपूर का नाम कई बार करण जौहर के साथ जुड़ चुका है। एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि अगर एकता और मुझे दोनों को कोई नहीं मिला तो हम एक-दूसरे से शादी कर लेंगे। लेकिन इस रिलेशनशिप पर एकता ने कभी कुछ नहीं बोला है।

एकता अपनी मां के साथ मिलकर पूरा बिजनेस संभालती हैं। आपको बता दें कि एकता अभी तक 40 टीवी सीरियल बना चुकी हैं। साथ ही वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' से उन्होंने बॉलीवुड बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।

टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कलाकारों के लिए एकता कपूर गॉड मदर कही जाती हैं। उनके सीरियल में काम कर चुके कई एक्टर-एक्ट्रेस बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं। आपको बता दें, विद्या बालन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत को एकता ने ही ब्रेक दिया था। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement