नई दिल्ली: आज मंगलवार है। यानि की हनुमान का दिन है। इस दिन ज्यादातर और व्रत रखतें है। पवनपुत्र हनुमान को संकट हरनें वाला कहा जाता है। इनकी भक्ति प्रेमपूर्वक किया जाए तो यह जल्द ही प्रसन्न होते है और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते है। आपके बिगड़े काम को बनाते है अगर उनकी भक्ति सच्चे मन से की गई हो। अगर आपको बार-बार कार्यों में रुकावट और परेशानियों के सामना करना पड रहा है तो हर मंगलवार हनुमान मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए। रोज सुबह इस मंत्र का जाप करें-
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
जब कोई भक्त हनुमानजी को सच्चे मन से याद करता है तब हनुमान उस पर आसानी से प्रसन्न हो जाते है| हनुमान को प्रसन्न करनें के लिए हमें उनकी पूजदा करनें के कुछ नियम जानें चाहिए जिससे कि वो आप पर जल्दी ही प्रसन्न हो। आपको पता होगा कि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है और हनुमान खुद ही वानर है इसलिए इस दिन वानरों को वानरों को गुड चन्ने और केले का प्रसाद खिलाना चाहिए। ऐसा करनें से भगवान हनुमान जरुर आप पर अपनी कृपा बरसाएगें। हनुमान जी को सिंदूर लगाना बहुत पसंद है। उनकी पूजा करतें वक्त यह बात जरुर याद रखनी चाहिए। जानिए हनुमान जी की पूजा कैसे करनी चाहिए।
- रोज हनुमान जी के दर्शन करें इसके लिए चाहें घर में ही मूर्ति हो या फिर किसी मंदिर में जाए।
- रोजाना सुबह जगने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप जरुर करे |
- दिन में कम से कम एक बार हनुमान चालीसा पूर्ण ध्यान और समझते हुए पढ़े |
- यदि हो सके तो पूर्ण रूप से मांसारी खाना और मादक पेय त्याग दे |
- हनुमान भक्तों को श्री राम और मां जानकी की भी पूजा करनी चाहिए |
- हो सके तो आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए |
- हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति में सिंदूर चढ़ाएं और उन्हें जनेऊ पहनानी चाहिए फिर उन्हें गुड चन्ना या केले का प्रसाद चढ़ाकर वानरों को भी यह प्रसाद खिलाना चाहिए |
ये भी पढ़े- मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम