Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लॉकडाउन में बढ़ गए हैं बाल, तो इन 4 स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही करें सेट

लॉकडाउन में बढ़ गए हैं बाल, तो इन 4 स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही करें सेट

लॉकडाउन के दौरान अगर आप भी बढ़े हुए बालों से परेशान हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बाल घर पर ही सेट कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 14, 2020 10:12 IST
Haircut at home Know how to set hair Hair Fashion and Beauty Tips लॉकडाउन के दौरान अगर आप भी बढ़े हु
Image Source : INSTAGRAM/THEBARBERCOMPANYFR Haircut at home Know how to set hair Hair Fashion and Beauty Tips लॉकडाउन के दौरान अगर आप भी बढ़े हुए बालों से परेशान हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बाल घर पर ही सेट कर सकते हैं। 

सलून बंद होने से पुरुषों के सामने बढ़े हुए बाल एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर अपने बालों से सेट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी लॉकडाउन में विराट कोहली के बाल काटते हुए वीडियो साझा किया था। तो चलिए आज हम आपको बालों को घर पर किस तरह सेट करें इसका सही और आसान तरीका बताते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं बालों की कटिंग घर पर करते वक्त किन चीजों का ध्यान जरूरी होता है। 

बालों को कटिंग करने के लिए जरूरी चीजें

कैंची
कंघा
तौलिया या कोई कपड़ा

ये हैं बाल काटने के स्टेप
बालों को काटने के लिए उन्हें गीला करना बहुत जरूरी है। बालों की कटिंग करने से पहले बालों को गीला कर लीजिए। गीले बालों को काटने में आसानी होगी, साथ ही बालों को किस शेप में काट रहे हैं उसका भी पता चलता रहेगा।

बालों को गीला करने के बाद सबसे पहले कंधे पर कोई कपड़ा या फिर तौलिया डालिए। ऐसा इसलिए ताकि जो कपड़ा आपने पहना है उस पर बाल न गिरें। साथ ही बाल कपड़ों के अंदर भी न जाने पाएं। कंधे पर तौलिया या फिर कपड़ा डालने से ये भी फायदा होगा कि छोटे-छोटे बाल तौलिए पर आ जाएंगे और उन्हें आप आसानी से एक साथ बिना नीचे गिराए बाहर फेंक सकते हैं।

बालों की कटिंग करने के लिए उन्हें बराबर भाग में बांट लें। इसके बाद बालों को ऊपर से नीचे करके धीरे-धीरे काटिए। बालों को जल्दी-जल्दी काटने की कोशिश न करें वरना गलत तरह से बाल कट सकते हैं। बालों की कटिंग खुद करने में दिक्कत हो रही हो तो आप किसी दूसरे की मदद भी ले सकते हैं। 

आपके बाल इस तरह से ट्रिम हो जाएंगे। अगर आप बालों को साधारण की बजाय कोई और स्टाइल देना चाहते हैं तो हेयर ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement