Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बालों के झड़ने से हैं परेशान तो रोजाना 10 मिनट करें 'पृथ्वी मुद्रा', बिना पैसे खर्च किए दूर हो जाएगी समस्या

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो रोजाना 10 मिनट करें 'पृथ्वी मुद्रा', बिना पैसे खर्च किए दूर हो जाएगी समस्या

अगर आपके लगातार बाल झड़ रहे हैं या फिर आप गंजेपन का शिकार हैं तो तुरंत ये योग करें। इसे करने से चंद दिनों में ही आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 11, 2020 13:18 IST
Hair Fall and Prithvi Mudra - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MYMAKEUPTALES Hair Fall and Prithvi Mudra 

बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हर कोई इस समस्या से जूझ रहा है। कुछ लोग तो इस समस्या से इतने परेशान हैं कि हजारों रुपये वो इसके इलाज में खर्च कर देते हैं लेकिन कुछ समय बाद उनकी समस्या जस की तस रहती है। बाल झड़ने से गंजेपन की समस्या कई लोगों को तो हेयर ट्रांस प्लांट कराने के लिए भी मजबूर कर देती है। हालांकि हेयर ट्रांस प्लांट करना हर आम आदमी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा योग बताएंगे जिसे रोजाना महज 10 मिनट करने के बाद आपके न केवल बाल झड़ने बंद हो जाएंगे बल्कि एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस योग को पृथ्वी मुद्रा कहते हैं। जानें इसे करने का सही तरीका।

जानें पृथ्वी मुद्रा करने का तरीका

  • सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं
  • हथेलियों को घुटनों के ऊपर रख दें
  • अब अपने हाथ ही सबसे छोटी उंगली यानी कि अनामिका को मोड़कर अंगूठे के अगले हिस्से से हल्का दबाव देते हुए स्पर्श करें
  • ऐसा करने वक्त बाकी तीन उंगलियों को सीधा रखने का प्रयास करें
  • आंखें बंद करें और इसी तरह से बैठे हुए 10 मिनट तक गहरी सांस भरते रहें
  • बार-बार सांस भरते और छोड़ते रहें। अपना पूरा ध्यान इसी मुद्रा को करने पर लगाएं
  • ऐसा करने से आप नकारात्मक ऊर्जाओं को शरीर को बाहर निकालते हैं
  • 10 मिनट रोजाना ऐसा करें। इससे आपका मन शांत हो जाएगा

पृथ्वी मुद्रा करने का सही समय

  • इस योग को करने का सही समय सुबह 4 से 6 के बीच का है
  • अगर आपके पास समय नहीं है सुबह तो किसी भी वक्त इसका अभ्यास कर सकते हैं
  • इस बात का ख्याल रखें इस बात का अभ्यास जहां पर भी करें वो जगह शांत और साफ-सुथरी होनी चाहिए
  • इसे जमीन पर बैठकर करें
  • शुरुआत में 10 मिनट तक करें। जब मन शांत और एकाग्र होने लगे तो इसे 10 मिनट से ज्यादा रोजाना करें

क्यों फायदेमंद है पृथ्वी मुद्रा झड़ते बालों के लिए

बालों की समस्या का प्रमुख कारण सिर में ऑक्सीजनयुक्त खून की कमी, धीमा रक्त संचार, विटामन और मिनरल्स की कमी की वजह से होता है। पृथ्वी मुद्रा को करने से मस्तिष्क में ब्लड का संचार बढ़ता है और ज्यादा मात्रा में फ्रेश ऑक्सीजन का प्रवाह होने लगता है। बालों को पोषक तत्व, ऑक्सीन और खून मिलता है। इसके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही नए बाल भी उग आते हैं। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

40 की उम्र के बाद भी चेहरे को जवां बनाए रखेगा विटामिन सी का ये सीरम, जानिए कैसे करें उपयोग

चमकती त्वचा से लहराते घने बालों तक, एलोवेरा से घर बैठे पाएं निखार, जरूर आजमाएं ये टिप्स

बालों की मजबूती के लिए गुड़हल के फूल का करें यूं इस्तेमाल, जानिए और शानदार घरेलू उपाय

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement