नई दिल्ली: चेहरे में ब्लैक हैड्स होना एक आम समस्या है। जिससे निजात पाने के लिए हम कई तरीके अपनाते है। जिससे कि इस समस्या से निजात मिल जाए। ब्लैक हैड्स होने से आपकी चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। इसलिए आज हम बताने जा रहे है। एक ऐसी पुरानी ट्रिक जिससे आप आसानी से ब्लैक हैड्स से निजात पा सकते है। विश्वास करें। इससे आपको रिजल्ट 100% सही मिलेगा। जानिए इसके बारें में।
अब आप सोच रहे होगे कि यह कैसी मुर्खता है। ये बिल्कुल फेक न्यूज है, तो हम आपको याद दिला दें कि आप जब कही फेविकोल लगाते है। तो वह आपकी स्किन से कैसे निकलता है। बिना कोई नुकसान पहुचाएं। वैसे ही यह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
आपको चाहिए
- फेविकोल(fevicol)
- क्यू ट्रिप(Q-tip: ear bud type)
ऐसे करें यूज
सबसे पहले चेहरे को ठीक से धुलकर पोछ लें। इसके बाद नाक और चिन में क्यू टिप की मदद से लगा लें। इसके बाद इसे सुखने दें। सुख जाने के बाद इसे धीरे से निकाल लें। आप देखेंगे कि आपके ब्लैक हैड्स पूरे निकल चुके है।
विशेष बात
इस बात का जरुर ध्यान रखें कि ब्लैक हैड्स निकालने के लिए आप चीज फेविकोल का इस्तेमाल कर रहे है। वह नॉन-टाक्सिन होना चाहिए। सफेद फेविकोल में ऊपर रैपर में लिखा होता है। जिससे कि आप स्किन में होने वाले साइड इफेक्ट से बच सकते है।