मेथी
मेथी में भरपूर मात्रा में निकोटिन एसिड और लेसिथीन पाया जाता है। जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
करी पत्ता
करी पत्ता डैमेज बालों को ठीक करने के अलावा हेयर फाल से निजात दिलाता है। इसके साथ ही प्रीमैच्योर बालों को बढ़ाता है।
नारियल का तेल
कोकनट ऑयल एंटी-मैक्रोबॉयल तत्वों से भरपूर, लोरिक एसिड और कई तरह की एसिड होती है। जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
ऑलिव ऑयल
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कि बालों को मजबूत, शाइनिंग देने के साथ-साथ उविहें मॉश्चराइज और काला करता है।
प्याज
इसमें भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाएं जाते है। जो कि हेयरफाल से निजात दिलाता है। साथ ही उन्हें पोषण देने में बहुत ही अच्छा माना जाता है।