Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. नेलपॉलिश में डालें लहसुन और नाखूनों में लगाते ही देखें कमाल

नेलपॉलिश में डालें लहसुन और नाखूनों में लगाते ही देखें कमाल

आपको यह बात सुनकर बड़ी अजीब लग रहा होगा कि नेलपॉलिश में लहसुन कौन डालता है। कोई पागल होगा वो करेगा। अगर आपकी ये सोच है तो बदल लीजिए क्योंकि नेलपेंट में लहसुन डालने के फायदे जान आप खुद इसका इस्तेमाल करेगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 21, 2018 21:20 IST
nail polish
nail polish

नई दिल्ली: आपको यह बात सुनकर बड़ी अजीब लग रहा होगा कि नेलपॉलिश में लहसुन कौन डालता है। कोई पागल होगा वो करेगा। अगर आपकी ये सोच है तो बदल लीजिए क्योंकि नेलपेंट में लहसुन डालने के फायदे जान आप खुद इसका इस्तेमाल करेगी।

आपने Dominican womens के नाखून देखें होगे कि वह कितने सुंदर, हेल्दी होते है। आपकी भी चाहत होती है कि वैसे ही नेल्स आपके भी हो। इसीलिए हम उनकी इस स्पेशल ब्यूटी टिप को आपके साथ शेयर कर रहे है। जिसे इस्तेमाल कर आसानी से शाइनिंग, हेल्दी और लंबे नाखून पा सकती है।

आपको बता दें कि लहसुन एंटीसेप्टिक होता है। जब आपको सर्दी-जुकाम हो जाता है तो इसका सूप पीते है। क्योंकि यह शरीर से फंगस और बैक्टीरिया को बाहर निकालता है।

नाखूनों में भी होते है फंगस

आप सोचते होगे कि नाखूनों में कौन से फंगस और बैक्टीरिया होते है, तो मैं आपको बता दूं कि आपके नाखून टूटने, न बढ़ने का कारण यही है। आपके हाथ धूलने के बावजूद यह आपके नाखूनों के अंदर चले जाते है। जिसके कारण यह निकलते नहीं।

nail polish

nail polish

ऐसे करें लहसुन का नेलपेंट में यूज
सबसे पहले एक लहसुन लेकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इसे नेलपेंट में डाल दें। ऐसी नेलपेंट जिसका इस्तेमाल आप Base Coat या फिर Top Coat में करते है। इसके बाद इसे 6-7 दिनों के लिए अंधेरे कमरे में रख दें। लेकिन रोजाना इसे शेक करते रहे। 7-10 दिन बाद आपकी नेलपेंट लगाने को तैयार है। इसे आप इस्तेमाल कर सकती है।

अब आप सोच रही होगी कि लहसुन की महक आएगी तो आपको बता दूं कि इसकी महक कुछ सेकंड में ही चली जाएगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement