Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लहसुन का करें यूं इस्तेमाल और पाएं डैंड्रफ फ्री लंबे, घने काले बाल

लहसुन का करें यूं इस्तेमाल और पाएं डैंड्रफ फ्री लंबे, घने काले बाल

लहसुन में एंटी-माइक्रोवायल पाएं जाते है। जो कि बालों को जर्म्स और बैक्टिरिया से कोसों दूर रखता है। इसके साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है। जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : April 09, 2019 12:16 IST
Garlic for hair growth
Garlic for hair growth

नई दिल्ली: खराब लाइफस्टाइल और अधिक स्ट्रेस के कारण अधिक मात्रा में बाल गिरने लगते है। जिसके लिए हम मार्केट से न जाने कितने तरह के प्रोडक्ट लाते है लेकिन उनसे आराम नहीं मिलता है। ऐसे में आप घर में मौजूद लहसुन का इस्तेमाल कर आसानी से गिरते बालों से निजात पा सकते है।

लहसुन में एंटी-माइक्रोवायल पाएं जाते है। जो कि बालों को जर्म्स और बैक्टिरिया से कोसों दूर रखता है। इसके साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है। जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल।

नारियल तेल और लहसुन

नारियल तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके साथ लहसुन का इस्तेमाल कर आसामी से आप गिरते बालों से निजात पा सकते है। इसके लिए सबसे पहले मीडियम आंच में नारियल तेल गर्म करें। फिर इसमें लहसुन की कुछ कली डाल दें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

इस ऑयल को बालों की स्कैल्प में धीरे-धीरे लगाकर मसाज करें। कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद अपने बालों को शैंपू लगाकर धो लेँ।

 लहसुन और शहद
आप लहसुन और शहद का इस्तेमाल कर भी गिरते बालों से निजात पा सकते है। इसके सिए एक बाउल में 8-9 लहसुन को पीसकर उनका जूस निकाल लें। फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इसके अच्छी तरह से मिक्स करके बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। कम से कम 20 मिनट लगा रहने के बाद मिल्क शैंपू से बालों को धो लें। इस रेमिडी को सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें।

नारियल पानी के साथ इस खास चीज का इस्तेमाल कर मिनटों में बढ़ा सकते हैं अपने चेहरे की चमक

चेहरे पर पड़े गड्ढों से है परेशान, इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में पाएं निजात

गर्मी के मौसम में भी ग्लो करेगी स्किन, घर बैठे इन ब्यूटी टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement