Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कई राज्यों के बुनकरों ने एक साथ लगाई स्टाइलिश साड़ियों की प्रदर्शनी

कई राज्यों के बुनकरों ने एक साथ लगाई स्टाइलिश साड़ियों की प्रदर्शनी

साड़ी भारतीय महिला की शान मानी जाती है। 5 से 6 गज की लंबी साड़ी का अपना ही एक जादू है। कपड़े का एक लंबा टुकड़ा को हम मैजिक तरीके से अपने एज, स्टाइल में ढाल लेते है। नेचर बाजार में दस्तकार नें साड़ी मेला का आयोजन किया..देखे तस्वीरें.

Reported by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 25, 2017 18:37 IST
saree fair
saree fair

नई दिल्ली: साड़ी भारतीय महिला की शान मानी जाती है। 5 से 6 गज की लंबी साड़ी का अपना ही एक जादू है। कपड़े का एक लंबा टुकड़ा को हम मैजिक तरीके से अपने एज, स्टाइल में ढाल लेते है। फैशन की बात करें तो साड़ी का क्रेज अलग है। जिसका कोई भी ड्रेस मुकाबला नहीं कर सकती। इसे अब विदेशो में भी काफी पसंद किया जाता है। साड़ी पहनकर हर महिला की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते है। अब आप सोच रहे  होगे कि साड़ी के बारें में इतनी बातें में क्यों कर रही हूं, तो आपको बता दूं कि इन्हें लोगों के मन में साड़ी को लेकर और उत्सुकता बढ़े जिसके लिए नेचर बाजार में साड़ी फेयर लगाया गया। जिसमें देखभर के दस्तकारों की प्रदर्शनी की गई।  इस फेयर में देश के हर राज्य से दस्तकार अपनी बुनावट का प्रदर्शन किया है।

इस फेयर को 'दस्तकार' ऑर्गिनाइजेशन से कराया है इस एनजीओं का मुख्य उपदेश्य दस्तकार विशाल साड़ी मेला इस बेहतरीन और सदाबाहर वस्त्र का एक उत्सव है, लेकिन साथ ही यह क्षेत्रीय बुनावट की असंख्य किस्मों को दिल्ली के शहरी ग्राहकों तक लाने का एक प्रयास भी है।

इस साड़ी फेयर में बेहतरीन साड़ियों के अलावा हेंडी क्राफ्ट, खूबसूरत फ्लावर पॉट थे। जो कि पशु-पक्षियों की डिजाइन में थे। 

दस्तकार' हर माह कोई न कोई प्रोग्राम ऑर्गनाइज करता है। अब साड़ी फेयर के बाद अक्टूबर के पहले वीक में दीवाली से संबंधित हाथ से बनी चीजों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement