Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बेड में जाने से पहले लगाएं ये खास चीज और रातों-रात पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा

बेड में जाने से पहले लगाएं ये खास चीज और रातों-रात पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा

खासकर लड़कियों को यह समस्या होती है कि वह सुंदर दिखने के लिए न जानें कितने तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है। जिसके कारण उनका चेहरा सुंदर होने के बजाय बदसूरत हो जाता है। इसलिए हम बता रहे है एक ऐसी रेडिमी जिसका लगाने से आपको तुंरत गोरापन मिलेगा। जानिए इसके बारें में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 20, 2018 19:38 IST
flaxseeds facepack gel- India TV Hindi
flaxseeds facepack gel

नई दिल्ली: आज के समय में फेयरनेस पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट आपको बाजार में मिल जाते है। जो कि इस बात का दावा करते है कि इस प्रोडक्ट को लगाने से कुछ ही दिनों में आपको निखरी और बेदाग चेहरा मिल जाएगा, लेकिन जरुरी नहीं है कि 100 प्रतिशत इससे आपको लाभ मिले।

आज के समय फैशन का समय है। जिसके कारण हर कोई चाहता है कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत हो। खासकर लड़कियों को यह समस्या होती है कि वह सुंदर दिखने के लिए न जानें कितने तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है। जिसके कारण उनका चेहरा सुंदर होने के बजाय बदसूरत हो जाता है। इसलिए हम बता रहे है एक ऐसी रेडिमी जिसका लगाने से आपको तुंरत गोरापन मिलेगा। जानिए इसके बारें में।

इस होममेड अलसी के बीज का समाज जैल आपको तुरंत गोरापन देगा इसके साथ दाग-धब्बों से निजात दिलाएगा। यहीं नहीं यह आपकी स्किन को मॉश्चराइज भी रखता है। जानिए कैसे करें यूज।

सामग्री

  • एक चौथाई कप अलसी के बीज
  • 2 कप पानी
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले एक पैन में पानी लेकर अलसी के बीज को रातभर के लिए भिगो दें।
  • दूसरे दिन इन्हें 3-4 उबालें। आप देखें कि पानी जैल में परिवर्तित हो गया है।
  • अब इसे जैल को कॉटन के कपड़ा या फिर स्टेनर लगाकर छान लें। इसके बाद इस जैल में विटामिन ई कैप्सूल डाल दें। आपका जैल तैयार है।
  • अब इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें। इसे आप 20-25 दिनों तक रख सकते है।
  • रोजाना सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • आप चाहें को इसे किसी मॉश्चराइजर  या फिर फैसपैक में भी मिला सकते है।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement