Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनुष्का, मलाइका सहित इन हस्तियों ने जताया शोक

वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनुष्का, मलाइका सहित इन हस्तियों ने जताया शोक

मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का गोवा निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड अवाक रह गया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 13, 2020 12:00 IST
Wendell Rodricks
Wendell Rodricks

मशहूर फैशन डिजाइनर और पद्मश्री से सम्मानित वेंडेल रॉड्रिक्स का गोवा में निधन हो गया है। फैशन डिजाइनर होने के साथ साथ वेंडेल एक लेखक, पर्यावरणविद और समलैंगिक अधिकारों के लिए एक मुखर वकील थे। 59 साल की उम्र में वेंडेल से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वेंडेल को साल 2014 में  भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।  

बुधवार को थिविम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नीलकंठ हलनकर ने आईएएनएस से बात करते हुए उनकी  मौत की पुष्टि की।

Wendell Rodricks

Wendell Rodricks

उन्होंने कहा, 'हां ये बात सच है। उनका शाम को 5 बजकर 45 में निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार थे। '

घर के लोगों का कहना है कि गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फैशन डिजाइनर की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। 

वह एक ऐसे डिजाइनर थे जिन्हें 'कुंबी साड़ी' बनाई। जिसे उन्होंने गोवा की आदिवासी महिलाओं द्वारा दिए गए कीड़ो से बनाया था। 

Wendell Rodricks

Wendell Rodricks

वेंडेल की मौत की बॉलीवुड के कई सितारों संवेदना भी प्रकट की हैं। वेंडेल 2 फिल्मों बूम और फैशन  में भी नजर आ चुके हैं। अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी, डायना पेंटी, ईशा गुप्ता, डायना पेंटी, सब्यसाची मुखर्जी सहित अन्य हस्तियों ने वेंडेल की मौत पर दुख प्रकट किया है।

वेंडल इन दिनों गोवा में एक कॉस्ट्यूम म्यूजियम पर काम कर रहे थे । इस बारे में उन्होंने जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी थी। तीन दिन पुरानी इस पोस्ट में वेंडेल ने इस म्यूजिम को देश का पहला कॉस्ट्यूम म्यूजियम बताया था। वेंडल इसे लेकर गोवा के कोलवाले में 450 साल पुरानी एक इमारत में काम करते रहे हैं।

न्यूजीलैंड में जगते ही मुझे बुरी खऱबर मिली कि वेंडेल सोते समय ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह एलजीबीटी अधिकारों के चैंपियन और लिए फैशन के सबसे प्रतिष्ठित और मूल डिजाइनरों में से एक थे। जब उन्होंने मुझे बैंगलौर के अस फैशन शो में देखा था उसके बाद मुंबई में हुई फैशन शो में उन्होंने मुझे मौका दिया ,वह दयालु, दयालु और उत्साहवर्धक थे। जब मैं सिर्फ 18 साल का थी तो मॉडलिंग करने के लिए बैंगलोर से मुंबई जाने का साहस करने का एक कारण थे वेंडेल। जेरोम और उनके परिवार और दोस्तों के लिए मेरा प्यार और प्रार्थना...

मलाइका ने भी अपनी और वेंडेल की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'फैशन के मास्टर.. भगवान तुम्हें शांति दे हमारे प्यारे वेंडेल... मैं पहले बैठकर खूब रोई और फिर अकेले में बैठकर तुम्हारे साथ बिताए पल और यादों को सोचकर खूब हंसीं...'

 स्मृति ईरानी करते हुए कहा, 'वेंडेल रॉड्रिक्स के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर थे। मेरी संवेदना वेंडेल के परिजनों के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

सोफी चौधरी ने भी वेंडेल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने एमटीवी वीजे से अपने जर्नी की शुरुआत की थी। उस समय मिले आपके साथ और प्यार को कभी नहीं भूलूंगी।'

सिंगर सोना महापात्रा ने वेंडेल रॉड्रिक्स ने निधन पर कहा, 'नहीं, वेंडेल रॉड्रिक्स आपको फोन करने की कोशिश कर रही हूं। उठाओ।'

आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी वेंडेल ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने  ट्वीट  किया, 'दुखद, वह बेहद युवा थे। विश्वास करना मुश्किल है।'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement