Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक को इस फैन ने किया कॉपी, वायरल हुआ Bridal Look

दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक को इस फैन ने किया कॉपी, वायरल हुआ Bridal Look

ऐसे में अगर सेलेब्रिटी का ब्राइडल लुक कॉपी करना है तो फिर क्या बात है। ऐसे ही एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रवीना नाम की दुल्हन ने दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक को कॉपी किया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 08, 2019 17:58 IST
deepika padukone
Image Source : INSTRAGRAM deepika padukone

नई दिल्ली: शादी के मौके पर हर लड़की चाहती है कि वब सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें। जिसके लिए वह सबसे अच्छा ब्राइडल लुक अपनाती है। जिससे कि हर किसी की नजरे दुल्हन को एक टक देखते ही रह जाएं। ऐसे में अगर सेलेब्रिटी का ब्राइडल लुक कॉपी करना है तो फिर क्या बात है। ऐसे ही एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रवीना नाम की दुल्हन ने दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक को कॉपी किया है।

हाल ही में रवीना ने अपनी शादी के खास मौके पर दीपिका पादुकोण की तरह सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ लाल ब्राइडल लहंगा पहना। रवीना ने दीपिका की ब्राइडल लुक को हु-ब-हु कॉपी किया है।

खास बात ये है कि इस दुल्हन के दुपट्टे की बॉर्डर लाइन पर भी दीपिका के दुपट्टे की तरह ही "सदा सौभाग्याकरी भव: लिखा हुआ है। साथ ही तस्वीर में रवीना के लहंगे की वेस्टबैंड पर भी सदा सौभाग्याकरी भव: लिखा हुआ देखा जा सकता है।

दीपिका के लहंगे में सबसे ज्यादा सुर्खियां उनकी चुनरी ने बटोरी थीं। दीपिका ने सिंधी रस्म के दौरान हुए आनंद कारज में लाल चुनरी पहनी थी। उनकी चुनरी में संस्कृत में मंत्र लिखे हुए थे। साथ ही बॉर्डर के पास ''सदा सौभाग्यवती भव:'' लिखा था।

अब बात करें इस खूबसूरत लहंगा के प्राइज के तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 8-9 लाख रुपए है।

हालांकि, रवीना की ज्वैलरी दीपिका की ज्वेलरी से काफी अलग है। दीपिका ने लाल लहंगे के साथ डायमंड की हैवी ज्वेलरी पहनी थी। जबकि, रवीना ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं।

बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14-15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो की खूबसूरत वादियों के बीच शादी रचाई थी। दीपिका और रणवीर की शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में शुमार है। दीपिका और रणवीर की शादी के वेन्यू से लेकर उनके कॉस्टयूम ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

दीपिका पादुकोण ने ब्लैक-व्हाइट तस्वीरें शेयर कर बताया अपना फिटनेस सीक्रेट, रणवीर सिंह ने किया ये कमेंट

जाह्नवी कपूर अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दिखीं हू-ब-हू श्रीदेवी जैसी , खुद ही देखें तस्वीरें

अनन्या पांडेय पहली बार नजर आईं मैगजीन कवर पर, देखें स्टनिंग फोटो और वीडियों

वहीं दीपिका के वर्कफ्रेंट की बात करें तो इन दिनों वह जोया अख्तर की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में काफी बिजी है। यह पिल्म एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर बनी है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement