Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. काजोल से लेकर प्रीती जिंटा तक, ऐसे इन हसीनाओं ने अपनी शादी में ढाया कहर

काजोल से लेकर प्रीती जिंटा तक, ऐसे इन हसीनाओं ने अपनी शादी में ढाया कहर

हम आपको अपनी खबर में ऐसे सेलेब्स की शादी के बारें में बता रहे है। जो कि 90s की दशक में काफी फेमस थी, लेकिन उनकी शादी का लाइव कवरज तो दूर हमें तो यह भी नहीं पता था कि उन्होनें कैसी ड्रेस पहनी हुई है। जानिए..

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : July 19, 2017 9:31 IST
90s celebs
90s celebs

नई दिल्ली: आजकल हर कुछ इतना आगे  निकल चुके है कि हर चीज करने से पहले चाहे वो कोई ड्रेस खरीदनी हो या फिर कोई नार्मल चीज हो। ससबसे पहले सेलेबल्स को फॉलो करते है। इसके बाद ही खरीदते है। उसी तरह आज के समय की बात करें, तो सेलेब्स के बारें में हर जानकारी हमें बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। जैसे कि अगर किसी सेलेब्स की शादी है तो उसका लाइव कवरेज तक मिल जाता है। यहां तक कि वह हनीमून कहा जा रहे है हमें सब पता चल जाता है। यह सब चीजें हमें इंटरनेट द्वारा आसानी से मिल जाता है। (सावन में मेंहदी के बिना महिला का श्रृंगार है अधूरा, देखे कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स)

अगर हम थोड़ा पीछे जाएं यानी कि 1 दशक पीछे जब सोशल मीडिया, इंटरनेट का इतना ज्यादा बोलबाला नहीं था। हमें किसी के बारें में जरा सी भी खबर नहीं मिलती थी। उस समय सेलेब्स की पार्टियों की बात करें, तो वगह बहुत ही प्राइवेट होते थे। जिसके बारें में घर के बाहर के लोगों को भी नहीं पता चलता था। (करें इस टिप्स का यूज और पाएं सिर्फ 7 दिनों में दीपिका की तरह निखार)

हम आपको अपनी खबर में ऐसे सेलेब्स की शादी के बारें में बता रहे है। जो कि 90s की दशक में काफी फेमस थी, लेकिन उनकी शादी का लाइव कवरज तो दूर हमें तो यह भी नहीं पता था कि उन्होनें कैसी ड्रेस पहनी हुई है। जी हां हम बात कर रहे है माधुरी दीक्षित, मनीष कोईराला, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, काजोल, शिल्प जैसी कुछ फेमेस सेलेब्स के बारें में।  वह शादी के जोड़े में कैसी लग रही है। जानिए 90s की ऐसी ही कुछ फेमस सेलेब्स के बारें में जिन्होंने अपनी शादी में खूबसूरती का कहर ढाया था।

अगली स्लाइड में पढ़े और सेलेब्स के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement