नई दिल्ली: आपने ध्यान दिया होगा कि ज्यादातर लोग अपनी खूबसूरती निखारने के लिए सिर्फ अपने चेहरे पर ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ चेहरे की खूबसूरती जरूरी नहीं बल्कि पूरे शरीर को निखारने की जरूरत है। तो चलिए घबराने की जरूरत नहीं आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिसके माध्यम से आप अपने चेहरे से लेकर शरीर तक की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
आमतौर पर लोग खूबसूरत दिखने के लिए अपना सारा फोकस सिर्फ चेहरे पर रखते हैं। चेहरे के लिए फेशियल, फेस पैक्स आदि के पीछे लगे रहते हैं। लेकिन शरीर के बाकी अंगों का क्या? क्या उनकी रंगत साफ होना जरूरी नहीं?
नहाने के पानी में मिलाएं
अगर आप बिना किसी तामझाम के, कम खर्च में पूरे शरीर को गोरा बनाना चाहती हैं तो बस एक आसान सा काम करें। आप जब भी नहाने जाएं, पानी से भरी बाल्टी में नींबू की पांच-छह बूंदे मिलाएं। इस पानी से नहाने के बाद ना सिर्फ आपके शरीर पर जमा मैल दूर होगा बल्कि आप फ्रेश भी महसूस करेंगे। इसके अलावा शरीर से आने वाली बदबू की समस्या भी नहीं होगी।घर पर फेसवॉश बनाएं
बाजार से खरीदे गए फेसवॉश से बेहतर है कि आप घर पर ही इसे तैयार करें। इसके लिए नींबू का रस, पानी, शहद और एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में लें और मिक्स कर लें। हर सुबह इस मिश्रण से चेहरा धोएं।
नींबू से बनाएं लोशन
कटोरी में दो चम्मच नींबू के रस में तीन चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच रम लें। लकड़ी के चम्मच से इसे मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। किसी बाजारू क्रीम की जरूरत नहीं होगी।