Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लगातार टूट रहे हैं बाल तो सोने से पहले ये काम करना न भूलें

लगातार टूट रहे हैं बाल तो सोने से पहले ये काम करना न भूलें

विंटर सीजन में बाल टूटने से रोकना काफी मुश्किल वाला काम है। क्योंकि इस वक्त ठंडी हवा चलती है जो बालों को रूखे और बेजान कर देती है। रोज-रोज के प्रदूषण और धूल-मिट्टी से बाल लगातार कमजोर होते जाते हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 21, 2018 17:57 IST
hair fall- India TV Hindi
hair fall

नई दिल्ली: विंटर सीजन में बाल टूटने से रोकना काफी मुश्किल वाला काम है। क्योंकि इस वक्त ठंडी हवा चलती है जो बालों को रूखे और बेजान कर देती है। रोज-रोज के प्रदूषण और धूल-मिट्टी से बाल लगातार कमजोर होते जाते हैं। ऐसे में बालों का ज्यादा ध्यान जरूरी होता है। इसके अलावा ठंड में बाल और भी रूखे और कमजोर हो जाते हैं।

ऐसे में बुहत जरूरी है कि बालों को मजबूत बनाने के लिए इनका खास ख्याल रखा जाए। बाल दिन भर की धूल-मिट्टी से कमजोर होते हैं और सबसे ज्यादा रात को सोने के वक्त टूटते हैं। जानिए रात को सोते वक्त बालों को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

सोने से बालों में पहले कंघी करें। इससे बाल सुबह सुलझे रहेंगे और बाल कम टूटेंगे।

रात में कोशिश करें कि बाल खोल कर न सोएं

रात में हमेशा चोटी बांध कर सोएं। ऐसा करने से बाल कम उलझेंगे और टूटेंगे नहीं

अगर तकिया लगाती हैं तो सिल्क या साटन के तकिए का इस्तेमाल करें

रात में सोते समय इलास्टिक हेयर बैंड्स का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बाल ज्यादा टूटते हैं।

गीले बालों के साथ भूलकर भी न सोएं।

अगर रात में बाल धोएं हैं तो इन्हें सूखाकर तभी सोएं

गीले बाल ज्यादा कमजोर होते हैं। इस कारण बाल ज्यादा टूटते हैं। यही कारण है कि गीले बालों में कंघी भी नहीं करनी चाहिए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement